इस एक वजह से WWE में लड़ने नहीं जा रहे ग्रेट खली, खुद किया खुलासा


WWE में धूम मचाने वाले द ग्रेट खली गुरुवार को अम्बाला पहुंचे। इस दौरान ग्रेट खली ने खुलासा किया कि वे अब WWE में क्यों नहीं जा रहे। उन्होंने बताया कि भारत में कहीं भी WWE की कोई ट्रेनिंग नहीं देता। वे अकेले ऐसे शख्स हैं जो यह ट्रेनिंग दे रहे हैं। ऐसे में यदि वे WWE चले जाते हैं तो उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे 250 रेसलर का भविष्य लटक जाएगा, इसलिए वे वहां नहीं जा रहे। अपने लिए जीना होता तो कभी का हॉलीवुड चला जाता।- ग्रेट खली ने कहा कि उन्हें हॉलीवुड की कई फिल्मों से भी न्यौते मिल रहे हैं। लेकिन वे इस वजह से वहां नहीं जाते कि उनके पीछे रेसलर को कौन ट्रेनिंग देगा।
- खली को WWE में भी खेलने का अॉफर मिला है लेकिन वे वहां भी नहीं जा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Yuvraj Singh Continues His Crusade Against Cancer, Advises Families That It Can Be Cured If Detected Early