झाड़ू से समटने पड़े मांस के टुकड़े, 30 फीट तक बिखरा था खून और चीथड़े

दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों दोस्तों के शरीर का मांस और खून सड़क पर 30 फीट तक फैला हुआ था। मांस के टुकड़ों को झाड़ू से समेटना पड़ा। हादसा मध्य प्रदेश के सागर जिला स्थित बांदरी कस्बे में हाईवे पर शुक्रवार देर रात 2 बजे हुआ।-जानकारी के अनुसार बांदरी थाना क्षेत्र में झीकनी चंद्रापुर घाटी पर देर रात 2 बजे सड़क किनारे खड़े कंटेनर से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे के वक्त बाइक पर तीन दोस्त सवार थे। हादसा इतना खतरनाक था कि बाइक कंटेनर के अगले हिस्से में फंस गई और उस पर सवार लोग सड़क पर गिर गए। लगभग तीन घंटे तक तीनों दोस्त खून से लथपथ घटनास्थल पर ही पड़े रहे। शनिवार सुबह हाइवे से गुजरने वाले लोगों ने डायल-100 और 108 एम्बुलेंस को इसकी सूचना दी।

Comments